सिटी पोस्ट लाइव : देश और प्रदेश में बढ़ती रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के खिलाफ आज जिले में सभी प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. इसी कड़ी में परवलपुर बाजार में राजद नेता मनोज यादव की अगुआई में राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम और सीएम का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया. इस मौके पर राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरह से रिकॉर्ड तोड़ महंगाई बढ़ रही है, उससे देश और प्रदेश की जनता गरीब बेरोजगार जनता पूरी तरह से तबाह हो चुके है. आलम यह है कि अगर इसी तरह से महंगाई चरम सीमा पर रहा तो गरीब जनता भूखमरी के कगार पर आ जाएगी.
इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार आंख पर पट्टी बांधकर अपनी कुर्सी पर बैठकर तमाशबीन बने हुए हैं. त्राहिमाम कर रही जनता से राज्य और केंद्र सरकार को कोई लेना देना नहीं है, इसलिए आज राष्ट्रीय जनता दल के तमाम कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के आह्वान पर राज्य व्यापी आंदोलन के तहत पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पुतला फूंकने का काम किया हैं. अगर इससे भी सरकार गहरी निद्रा से नहीं जागती है तो आगे भी उग्र आंदोलन जारी रहेगा. सरकार जिस तरह से डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के ऊपर दाम में बेतहाशा वृद्धि की है उसकी कीमत को अविलंब वापस लेने का काम करें.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट