राजद कार्यकर्ता कर रहे लालू का इंतजार, लेकिन राबड़ी देवी ने कहा, नहीं आएंगे बिहार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में राजद के कार्यकर्ता अपने सबसे बड़े नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इंतजार कर रहे हैं. उनके स्वागत के लिए 6 टन वजनी लालटेन बनाया गया है. उनके भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही है. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि लालू यादव पटना नहीं आयेंगे. आज दिल्ली जान रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है.

लालू यादव को लाने जाने के सवाल पर राबड़ी देवी ने दो टूक जबाव देते हुए कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं हैं. इसलिए वो बिहार नहीं आएंगे. राबड़ी देवी आज दिल्ली के लिए निकल गई हैं. जाने पहले उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी सेहत ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में वे पटना नहीं आ रहे हैं. जाहिर है लालू यादव के आने के कयासों को लेकर राजद कार्यकर्त्ता काफी खुश हैं.

उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक भव्य तैयारी करने में जुटे हैं. यही नहीं RJD दफ्तर में 6 टन का लालटेन सीमेंट और छड़ से बनाने का काम शुरू हो चूका है. गोपनीय तरीके से RJD दफ्तर में सीमेंट की लालटेन बनाने का काम मजे हुए  मूर्तिकार बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि लालटेन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का इंतजार किया जा रहा है.  20 अक्टूबर को  लालटेन की स्थापना लालू यादव खुद अपने हाथों से करेगें.

लेकिन इस बीच राबड़ी देवी का यह बयान की लालू यादव पटना नहीं आएंगे. इससे राजद कार्यकर्ताओं में मायूसी जरुर होगी. गौरतलब है कि लालू यादव अब पहले की तरह एक्टिव नहीं हैं. उम्र के साथ कई बीमारियों ने उनके शरीर में घर बना लिया है. जब वे रांची में थे तब भी उनका पूरा समय अस्पताल में ही गुजरा. कई बार उनकी तबियत इतनी खराब हो गई कि उनके बेटे तेजस्वी यादव भावुक दिखे थे. ऐसे में लालू यादव का बिहार आना तभी मुमकिन है, जब उनका स्वास्थ्य ठीक होगा.

Share This Article