सिटी पोस्ट लाइव : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह गुरुवार को बीजेपी से बेहद खफा दिखें. रघुवंश प्रसाद ने कर्नाटक में भाजपा द्वारा सरकार बनाये जाने को लेकर केंद्र पर हमला किया. केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है. इस काम में राज्यपाल ने भी बहुमत का अनादर किया है. सरकार संविधान लोकतंत्र की हत्या कर रही है, धन बल का बोलबाला है, बहुमत नहीं रहने के बाबजूद राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी इस शपथ समारोह को नहीं रोका. उन्होंने कहा कि विधायकों को तोड़ने के लिए पैसा और पद का प्रलोभन दिया जा रहा है. रघुवंश ने कहा कि संविधान खतरे में है. इसके लिए बड़ा आंदोलन करना होगा, जिसकी शुरुआत हम शुक्रवार से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के तौर पर करेंगे.
बता दें कर्नाटक चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस 78 और जेडीएस 37 सीटों पर जीत हासिल की है. रिजल्ट के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाने की पेशकश की थी लेकिन राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. जिसे लेकर आज पूरे देश में विपक्षी दल नाराज दिखाई दे रहे हैं. आज राजद ने इसी मुद्दे पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का आवाहन किया है.