उद्धव के पक्ष में खड़ी हुई RJD, कहा-गाईडलाइन का पालन कर रही महाराष्ट्र सरकार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस आमने सामने है.अब तो दोनों राज्यों की सरकारें आमने सामने हो गई हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध दिया है.दूसरी तरफ शेखर सुमन के साथ मिलकर जस्टिस फॉर सुशांत सिंह की मुहीम चलानेवाले नेता तेजस्वी की पार्टी महाराष्ट्र सरकार के बचाव में उतर गई है.

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई जांच करने गई बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस के रवैए पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सुशांत सिंह मामले के जांच अधिकारी पटना एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने को लेकर अब मुंबई पुलिस पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं. एक ओर जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे गैरवाजिब करार दिया है, वहीं संजय निरुपम ने मुंबई पुलिस और बीएमसी को आड़े हाथों लिया है.लेकिन लालू यादव की पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने महाराष्ट्र सरकार के कार्यशैली और मुंबई पुलिस के कारनामे की सराहना शुरू कर दी है.उन्होंने  कहा है कि केंद्र सरकार के गाइड लाइन का महाराष्ट्र सरकार पालन कर रही है.

गौरतलब है कि एक तरफ बिहार सरकार के मंत्री मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठा रहे हैं ऐसे में भाई वीरेंद्र का ये बयान काफी हास्यास्पद है. क्योंकि पटना पुलिस के 4 अधिकारी वहां पहले से जांच कर रहे हैं लेकिन उन्हें क्वॉरंटाइन नहीं किया गया था. भाई वीरेंद्र के बयान पर बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले पर आरजेडी अगर राजनीति करेगी तो हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत का मामला बिहार के स्वाभिमान से जुड़ा है और स्वाभिमान से नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी समझौता नहीं करेंगे.

TAGGED:
Share This Article