लालू की जबरदस्त ब्रांडिंग की तैयारी में RJD, पटना में बनेगें 71 तोरणद्वार.

City Post Live

लालू की जबरदस्त ब्रांडिंग की तैयारी में RJD, पटना में बनेगें 71 तोरणद्वार.

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से लालू यादव के आरजेडी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. 10 दिसंबर को पार्टी  की  राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं 11वां खुला अधिवेशन होना है.यह अधिवेशन पटना के बापू सभागार में आयोजित होगा.इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ऐड़ी-छोटी का जोर लगा दिया है.

11वें अधिवेशन के दौरान आरजेडी ने अपने सुप्रीमो लालू प्रसाद की एक नये तरह से ब्रांडिग करने की योजना बनाई है.पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद 71 साल के हो चुके है. पार्टी ने अधिवेशन के दौरान उनके उम्र के हिसाब से पूरे शहर में 71 तोरणद्वार बनाने का फैसला किया है.आरजेडी  के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 71 साल पूरे हो चुके है. इसे लेकर उनके सम्मान में पार्टी ने 71 तोरणद्वार बनाने का फैसला किया है.

भोला यादव ने कहा कि दिसंबर माह में होने जा रहे पार्टी के तीनों राष्ट्रीय आयोजनों में देशभर से राजद प्रतिनिधि और अतिथि जुटेंगे. उनके स्वागत की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को दी गई है. पार्टी कार्यक्रम की तैयारी शुरु कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में समितियां बनाई गई है. सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है. कार्यक्रम को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है.पार्टी की कोशिश एकबार फिर से लालू यादव की जबरदस्त ब्रांडिंग कर आगामी विधान सभा चुनाव में उतरने की तैयारी करना है.

Share This Article