RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, कल होगी राष्ट्रिय परिषद् की बैठक.
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी ने चुनावी तैयारी शुरू क्र दी है.आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. 10 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन होगा. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद के नाम की घोषणा की जाएगी.राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूसरे प्रदेशों से पार्टी प्रतिनिधि आ चुके हैं. अब तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं.
आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन में प्रस्तुत किये जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी. बैठक के लिए तय सभागार का नाम ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार’ रखा गया है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक बापू सभागार में होगी. उसी बैठक में लालू प्रसाद के प्रतिनिधि को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा.
आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर अटकलों का बाज़ार गरम है. इसकी नजर इस बात पर टिकी हुई है कि क्या इस बैठक में तेजप्रताप यादव और मिसा भारती शामिल होगीं. क्या इस बैठक में लालू परिवार की एकता दिखेगी. मीसा और तेजप्रताप की पार्टी से नाराजगी किसी से छिपी नहीं है.