राजद विधायक कोरोना संक्रमितों के लिए कर रहे दवा वितरण, सीएम पर साधा निशाना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश कुमार रोशन के द्वारा एकंगर सराय आरजेडी कार्यालय और मलिक सराय इस्लामपुर आरजेडी कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नि:शुल्क कोरोना कीट दवा का फीता काट कर शुभारंभ किया गया है. इस दौरान विधायक ने कहा कि, अपने विधानसभा क्षेत्र इस्लामपुर की जनता को मदद का प्रयास करते रहेंगे. आप सभी जानते हैं कि पूरा प्रदेश कोरोना संक्रमण के भयानक बीमारी से जूझ रहे है और सरकार संक्रमित मरीजों को इलाज कराने और जान बचाने में असफल है.

साथ ही कहा कि, नीतीश जी की सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से फेल है. ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय जनता दल अपने नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में पूरे बिहार में कोरोना से जूझ रहे लोगों को मदद कर रही है. इसी कड़ी में मैं अपने क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एवं जिन्हें एक सप्ताह से सर्दी खासी बुखार है उन्हें नि:शुल्क इस्लामपुर और एकंगर सराय कार्यालय में दवा वितरण केंद्र स्थापित किया गया है. जिन्हें जरूरत है वे राजद कार्यालय मलिक सराय इस्लामपुर या राजद कार्यालय एकंगर सराय श्री सुखदेव अकैडमी एकेडमी के बगल से सुबह 8 बजे से 12 बजे दिन तक प्राप्त कर सकते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, नालंदा जिला मुख्यमंत्री जी का गृह जिला होते हुए भी यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इलाज का कोई व्यवस्था नहीं है. सत्ता पक्ष के 6 विधायक और एक सांसद होते हुए भी जनता के बीच में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं परंतु हमने इस कोरोना संक्रमण में जनता की सेवा करने के लिए ठाना है. जब तक कोराेना संक्रमण कम नहीं हो जाता तब तक हम अपने क्षेत्र की जनता के बीच हमेशा उपस्थित रहेंगे.

Share This Article