तारापुर में RJD और कुशेश्वरस्थान में JDU आगे, जानिये कौन कहाँ से जीत रहा है चुनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों सीटों पर कम अंतर से दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही है. कुशेश्वरस्थान में 6 वें राउंड में JDU के अमन हजारी लगभग तीन हजार से आगे चल रहे हैं लेकिन तारापुर में आरजेडी जेडीयू से दो हजार से ज्यादा वोटों से आगे है. तारापुर में तीसरे राउंड में राजद प्रत्याशी गणेश भारती 2001 वोट से आगे हैं.

मतगणना शुरू होते ही दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने धांधली की आशंका जाहिर की है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि JDU के लिए वोट मांगने वालों की ड्यूटी गिनती में कैसे लगा दी गई है? संजीव कापर को रिटर्निंग ऑफिसर कैसे बनाया गया?तेजस्वी ने दावा किया कि हम भारी मतों से जीतेंगे. प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं, इसीलिए हम दरभंगा आए हैं. हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. लालू यादव ने भी दोनों सीट से जीत का दावा किया है..

तारापुर और कुशेश्वरस्थान के विधायकों के निधन के बाद दोनों सीटें खाली हुई थी. तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का निधन कोरोना से हो गया था. कुशेश्वरस्थान के विधायक शशि भूषण हजारी का लंबी बीमारी से निधन हो गया था. दोनों विधायक JDU से थे. 30 अक्टूबर को हुए मतदान में दोनों सीटों पर कुल 49.5% मतदान हुआ था.अभीतक के रुझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस की वजह से आरजेडी की हार हो सकती है और तारापुर से आरजेडी की जीत हो सकती है.

Share This Article