सिटी पोस्ट लाइव : RJD ने चुनाव आयोगसे मिलकर बिरौल सब डिवीजन के SDPO दिलीप झा को चुनाव ड्यूटी से हटाये जाने की मांग की है. आरजेडी सांसद मनोज झा और नवल किशोर राय ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर SDPO को तुरत हटाने की मांग की है. सांसद मनोज झा ने बताया कि दिलीप झा नाम के एक अधिकारी, जिन्हें चुनाव के लिए ही बिरौल सबडिवीजन में नियुक्त किया गया था, उनके खिलाफ चुनाव प्रभावित करने की शिकायत की थी. लेकिन सत्ता पक्ष का कहना है कि आरजेडी का दावा तथ्यात्मक नहीं है. 3 साल पूरे होने पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-15 में रूटीन ट्रांसफर कर दिया गया था. बाद में, उन्हें कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में प्रतिनियुक्ति किया गया. बताया जा रहा है कि बीते 9 सितंबर को ही रूटीन ट्रांसफर किया गया था.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By Election) में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए नीतीश सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार पुलिस के एक चहेते अधिकारी की पोस्टिंग दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में की गई है. डीएसपी केा पद पर कार्यरत दिलीप झा को जेडीयू की तरफ से 25 बूथों की जिम्मेवारी दी गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव में सरकार को हार का खतरा है इसलिए तबादला होने के बाद भी एक विशेष अधिकारी की पोस्टिंग वहां पर की गई है.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि यह उपचुनाव नीतीश कुमार और उनकी सरकार की साख का सवाल है, इसलिए दिलीप कुमार झा जो कि 3 साल से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर हैं, को चुनाव में भी जिम्मेवारी सौंपी गई है. वह जेडीयू के लिए काम करते हैं. तेजस्वी ने कहा था कि गृह विभाग ने इनका ट्रांसफर भी किया था बावजूद इसके अभी तक वह वही कार्यरत हैं. दिल्ली में राजद की पांच सदस्यीय टीम ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की थी.