जेडीयू के इफ्तार पार्टी पहुंचे कांग्रेसी और आरजेडी विधायक ,नीतीश को बताया अपना नेता

City Post Live

जेडीयू के इफ्तार पार्टी में  कांग्रेस के दो विधायक पहुंचे .शेखपुरा जिले के बरबीघा से विधायक सुदर्शन और बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला था, इसलिए आए हैं. यहां पार्टी और राजनीति की बात नहीं है. मुख्यमंत्री को हम नेता मानते हैं.यहीं करेगें बिहार का विकास.

सिटी पोस्ट लाईव ;बुधवार को एक ही दिन जेडीयू और आरजेडी की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. राजधानी के हज भवन में जदयू की इफ्तार पार्टी हुई तो आरजेडी नेता तेजस्वी के घर पर नए अंदाज में दिया गया इफ्तार पार्टी.इन दोनों इफ्तार पार्टियों ने आनेवाले दिनों में बिहार में बड़े पैअने पर फेर बदल का संकेत भी दे दिया.जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तीन कांग्रेसी और एक आरजेडी विधायक पहुँच गए वहीँ आरजेडी के इफ्तार पार्टी में बीजेपी के शत्रुद्धन सिन्हा.शत्रु ने तेजस्वी को कलयुग का अर्जुन बता दिया तो कांग्रेसी और आरजेडी विधायकों ने नीतीश कुमार को अपना नेता .

जेडीयू के इफ्तार पार्टी में  कांग्रेस के दो विधायक पहुंचे .शेखपुरा जिले के बरबीघा से विधायक सुदर्शन और बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला था, इसलिए आए हैं. यहां पार्टी और राजनीति की बात नहीं है. मुख्यमंत्री को हम नेता मानते हैं. बिहार का विकास उनके द्वारा होना है. कांग्रेस के दो विधायकों के पार्टी में आने को कांग्रेस से जदयू में आए नेता अशोक चौधरी का इफेक्ट माना जा रहा है.विरोधी दल के नेता तो नीतीश कुमार को अपना नेता मान रहे हैं लेकिन एनडीए के घटक दल के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ही नेता मानने को तैयार नहीं.उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी में शामिल नहीं हुए.

दूसरी ओर 5 देश रत्न मार्ग स्थित विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.आरजेडी की पार्टी में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहुँच गए .यहाँ भी उपेन्द्र कुशवाहा के आने की संभावना थी लेकिन शायद इसलिए नहीं आये क्योंकि वो सही समय पर अपना पता खोलना चाहते हैं.आज जेडीयू की पार्टी में नहीं जाकर यहाँ आ जाते तो आज ही साफ हो जाता कि आगे वो क्या करनेवाले हैं.लेकिन इतना तो आज संकेत मिल ही गया कि चुनाव आते आते कई नेताओं की पार्टी बदल जायेगी तो कई पार्टियों के नेता बदल जायेगें.

Share This Article