RJD-CONG और RLSP में JDU की बड़ी सेंधमारी, कई नेता नीतीश की शरण में आये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव के पहले JDU ने एकसाथ तीन दलों को बड़ा झटका दिया है. चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन के नेता जिस तरह से JDU में शामिल हो रहे हैं, उसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है. महागठबंधन के तीन सबसे बड़े घटक दल राजद-कांग्रेस के कई बड़े नेता जदयू में शामिल हो गए. गौरतलब है कि पहले ही RJD के सीट विधायक और 5 विधान पार्षद JDU में शामिल हो चुके हैं. JDU ने इसबार उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस पार्टी में भी सेंधमारी कर दी है. कांग्रेस के दो विधायक पूर्णिमा यादव और सुदर्शन कुमार JDU में शामिल हो गए हैं.

RJD के सबसे सुरक्षित और गढ़ माने जाने वाले राघोपुर के RJD के पूर्व विधायक भोला राय ने भी RJD से अपना नाता तोड़ लिया है.भोला राय भी JDU में आज शामिल हो गए.गौरतलब है भोला राय लालू यादव के बहुत करीबी रहे हैं.उनके पार्टी छोड़ देने से तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ सकती है.आज ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाले अभिषेक झा भी JDU में शामिल हों गए.गौरतलब है RLSP छोड़ने से पहले उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा पर 9 वीं पास तेजस्वी यादव के सामने घुटने टेक देने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि इतना अपमान सहकर राजनीति करना उनके लिए संभव नहीं था.

Share This Article