सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है 8 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी ऐसे में जेडीयू ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन खबर सामने आई है कि जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से सिंबल देने का काम शुरू कर दिया है. आज कई उम्मीदवारों को सिंबल दिया जा रहा है. वहीं राजद ने भी अपने कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, रोहतास जिले की नोखा सीट से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह को टिकट इ दिया है.
वहीं बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. राजद ने नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है, जबकि नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिये जाने की खबर है.
जाहिर है वोटिंग की तारीखें नजदीक है. ऐसे में नामांकन की प्रतिक्रिया भी जारी है. ऐसे में बड़े डाल जो बिहार पर राज करना चाहते हैं. वो यदि टिकट समय पर नहीं देंगे तो हो सकता है चुनाव में उन्हें नुक्सान हो. हालांकि जिन नेताओं को टिकट मिलाना अभी बाकि है या मिल चुका है वे सभी चुनाव प्रचार में लम्बे समय से लगे हुए हैं.