संकल्प रैलीः 30 ट्रेनों में भरकर रैली के रेले में शामिल होने आंएगे लोग, 17 की बुकिंग

City Post Live - Desk

संकल्प रैलीः 30 ट्रेनों में भरकर रैली के रेले में शामिल होने आंएगे लोग, 17 की बुकिंग

सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए की संकल्प रैली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करने वाले हैं। एनडीए का दावा है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और पटना के गांधी मैदान में होने वाली दूसरी तमाम रैलियों से बड़ी होगी। संकल्प रैली को लेकर आज जेडीयू महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस रैली के लिए 17 ट्रेनों को बुक किया जा चुका है जबकि 13 और ट्रेनों की बुकिंग की जानी है। इस रैली में कुल 30 ट्रेनों में भरकर लोग आएंगे। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि एनडीए के तमाम राजनीतिक घटक दल पूरे जी जान से रैली को सफल बनाने में जुटे हैं. वहीं 30 ट्रेनों से एनडीए की संकल्प रैली में लोग आ रहे हैं. इसके लिए 17 ट्रेनें बुक कर ली गई हैं. 13 ट्रेनों का बुक होना बाकी है. यह रैली अब तक का बिहार का सबसे बड़ा रैली होगा.

बता दें कि रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को देर शाम पटना के बीजेपी दफ्तर से चार हाईड्रोलिक वाहन को निकाला गया. इस रथ को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, नंदकिशोर यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि संकल्प रैली में पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत कई नेताओं का संबोधन होगा. इस रैली में बिहार में आरजेडी के 15 साल के शासन का हिसाब जनता को साक्षी मानकर मांगेंगे.

Share This Article