बिहार कांग्रेस में छिड़ी बगावत, पूर्व विधायक ने प्रभारी से की अध्यक्ष की शिकायत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस में एक बार फिर बगावत के सुर उठने लगे है. इस बार तो कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ ही मोर्चा खोलते हुए बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को पत्र लिखा है. दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.  ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को पत्र लिखते हुए बताया है कि दरभंगा के जाले में कांग्रेस का जन संपर्क अभियान चल रहा है.

मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ-साथ जाले का पूर्व विधायक भी हूं. इसके बावजूद भी मुझे जानकारी नहीं दी गई. ऋषि मिश्रा ने पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा का जिक्र करते हुए कहा है कि मेरे दादा ललित नारायण मिश्रा अंतिम सांस तक कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे और पूरा परिवार कांग्रेस समर्पित है, लेकिन फिर भी हमारी अनदेखी की जा रही है.

कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि मेरे अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद को भी प्रदेश अध्यक्ष ने कोई सूचना नही दी है. कीर्ति आजाद दरभंगा से कई बार सांसद रह चुके हैं. लेकिन, उन्हें भी कोई सूचना नहीं दी गयी है. यह पार्टी को कमजोर करने की साजिश है. कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ प्रभारी को पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली.

Share This Article