“ईश्वरीय देन के बल पर राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या का मन बनाया”-बीजेपी विधायक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :”ईश्वरीय देन के बल पर राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या का मन बनाया”-बीजेपी विधायक .उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है. बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को मारने वाले कुख्यात अपराधी सुनील राठी को भगवान बताकर एक नए विवाद को बुलावा दे दिया है. विधायक ने कहा कि- “उन्होंने सुनील राठी में भगवान का रूप देखा है. अत्याचारी को मारने के लिए राठी ने भगवान की भूमिका निभाई है”

 

 

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि – “यह ईश्वरीय देन है और इस ईश्वरीय देन के बल पर ही राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या का मन बनाया. उसे हत्या के लिए प्रेरणा मिली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने  योगी सरकार पर जो भी आरोप लगाये हैं, वो सब गलत हैं. आये दिन अपने बेतुके बयान से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक ने  बलिया में कहा कि ‘मुन्ना बजरंगी मारा गया, इसे ईश्वरीय व्यवस्था मानना चाहिए. कानून से पहले ईश्वर ने किसी को प्रेरित कर उसे सजा दे दी. ईश्वर ने राठी को प्रेरित किया. सुरेन्द्र सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि – ” मुन्ना बजरंगी ब्यूरोक्रेसी में पनपे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा. उन्होंने जेल में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेल के पैसे के बल पर सब कुछ हो जाता है. जेल में असलहा भी पैसे के बल पर लाया गया होगा. उन्होंने बागपत के जेल कर्मियों को बिका हुआ बताया. उन्होंने कहा कि सुनील राठी तक असलहा ऐसे ही जेल कर्मियों के कारण पहुंचा होगा.  आपको बता दें कि बागपत जेल में बंद सुनील राठी उत्तराखंड का कुख्यात अपराधी है.

Share This Article