बड़हरा का रण जीतने में जुटे हैं रणविजय, कहा-कोई भी काम हो बेझिझक हमारे ऑफिस आइये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू के भावी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में घुमने लगे हैं. हालांकि कहीं उनका विरोध हो रहा तो कहीं उनका तहे दिल से स्वागत. इन्हीं लोगों में सेएक हैं JDU के  विधान पार्षद रणविजय सिंह. जो भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं. पिछले 3 महीनों से बड़हरा विधानसभा के गांव-गांव घुमकर लोगों से आर्शीवाद ले रहे हैं. स्थानीय वोटर भी JDU एमएलसी का जमकर समर्थन कर रहे हैं. विधान पार्षद रणविजय सिंह का कहना है कि वे विधान पार्षद रहते हुए भी इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें बड़हरा क्षेत्र से उनका गहरा लगाव है. इस मिट्टी से वो जुड़े हुए हैं. यहाँ की जनता के लिए MLC रहते हुए जो काम उन्होंने किए हैं. वो इस क्षेत्र का नेता नहीं बेटा बनकर करना चाहते हैं.

रणविजय सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब वोट मांगने आऊंगा तब आचार संहिता लागू रहेगी. उस दौरान इतना वक्त नहीं होगा कि आप मुझसे अच्छे से बैठकर बात कर पाएं. इसलिए मैं आपलोगों के पास अभी से ही आ रहा हूं. ताकि एप्प समझ सकें कि आपका भाई और आपका बेटा कैसा है. उन्होंने कहा कि हमने दो जगहों पर ऑफिस खोला है. आपको किसी तरह की समस्या हो या कोई काम करवाना हो. आप बेझिझक आइये. आपकी समस्यायों का पूरा समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव का माहौल भले हो लेकिन पहले आपको मुझपर भरोसा होना चाहिए कि मैं आपकी समस्यायों को दूर कर पाउँगा या नहीं.

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपके काम नहीं आ पाया तो बाद में क्या काम आ पाऊंगा? आप की जो समस्या है या काम है बताइए उसके हल करने की पूरी कोशिश करूँगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो लोग इस क्षेत्र से जीतें हैं. उन्होंने क्या किया है ये आप सब जानते हैं. इसलिए मैं ऐसी गलती नहीं कराने वाला. जाहिर है रणविजय सिंह बड़हरा विधानसभा का रण जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए वो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. उनके दिल में अपने लिए जगह बनाने में लगे हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में जब रणविजय सिंह चुनावी दंगल में उतारते हैं तो उन्हें जनता सर पर बिठाती है जमीन पर पटक देती है.

Share This Article