रांचीः रामटहल चौधरी 17 को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप करेंगे नामांकन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के टिकट से वंचित रांची के वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी 17 अप्रैल को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी। भाजपा ने इसबार चौधरी का टिकट काटकर झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ को रांची लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। चौधरी ने दावा किया कि भाजपा के कई कार्यकर्ता उनके साथ हैं।