सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर दिल्ली में जमुई सांसद चिराग पासवान पासवान द्वारा रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई जा रही है तो वहीं आज पटना में लोजपा कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के द्वारा पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर तमाम तरह की तैयारियां की गयी है. वहीं, आज पटना में पशुपति पारस द्वारा तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है.
इस बीच खबर सामने आ रही है कि, जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने चिराग पासवान नसीहत दे डाली है. दरअसल, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने चिराग पासवान को लोजपा को मजबूत करने की नसीहत दिया है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, चाचा से माफी मांग लोजपा मजबूत करें चिराग. महागठबंधन को जिताने के लिए वोटकटवा कैंडिडेट को ना उतारें. रामविलास जी की आत्मा को ठेस पहुंचती होगी.
साथ ही तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि, चिराग पासवान तारापुर और कुशेश्वरस्थान में NDA कैंडिडेट की मदद करें और यही रामविलास जी को सच्ची श्रधांजलि होगी. इसी के साथ दानिश रिजवान ने चिराग पासवान को बड़ी नसीहत दे दी है. बता दें कि, कुछ दिन पहले तक ही चाचा पारस और भतीजे चिराग के बीच पार्टी के नाम और चिह्न को लगातार तनातनी बनी हुई थी. वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से दोनों को अलग-अलग नाम और चिह्न आवंटित कर दिया हैं जिसके बाद उपचुनाव की गतिविधियां तेज कर दी है.