सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय तेजस्वी यादव से बेहद ख़फ़ा है, वह इतने ज्यादा नाराज हैं कि तेजस्वी यादव पर मानहानि का दावा करने की तैयारी कर रहे हैं. मंत्री का आरोप है की तेजस्वी यादव ने उनके चरित्र हनन की कोशिश की है, जिससे वो बेहद आहत हैं और अगर तेजस्वी यादव ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए दो दिन के अंदर माफ़ी नही मांगते हैं तो तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का दावा कर देंगे.
बता दें आज शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सदन में नीतीश कुमार के मंत्री रामसूरत राय को घेरा. उन्होंने मंत्री की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि जिस स्कूल से शराब बरामद हुई है उससे मंत्री सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. स्कूल उन्हीं का है और शराब मामले में मंत्री और उनके भाई सीधे जुड़े हैं. इससे पहले उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर रामसूरत राय पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में शराब पकड़ाया है और उसके जो संचालक हैं वो रामसूरत राय के भाई हैं. और वो स्कूल रामसूरत राय का ही है. साथ ही रामसूरत राय को बर्खास्त करने की भी मांग तेजस्वी ने की थी.
इस मामले पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मेरा अपने भाई से कोई संबंध नहीं है. 2012 में हमारा रजिस्टर्ड बंटवारा हो चुका है. अगर वह इस घटना में दोषी है तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसकी जांच किसी भी एजेंसी से कराएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. एनडीए सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है न कि उसे बचाने के लिए. इसके अलावा उन्होंने राजद को चैलेंज किया. भू-राजस्व मंत्री राय ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव दो दिन में माफी नहीं मांगते हैं तो उनपर मानहानि का केस करेंगे.
Comments are closed.