सरकार ने स्वीकारा नल-जल योजना में चल रही भारी गड़बड़ी, मंत्री कपिलदेव कामत ने दिया बयान
सिटी पोस्ट पोस्ट लाइवः सरकारी अधिकारी अक्सर सरकारी योजनों को पलीता लगा देते हैं जिससे वो योजना साकार रूप नहीं ले पाती। बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल-जल योजना भी ऐसी हीं योजनाओं में से एक है। नल जल योजना में अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें आती रही है और अब सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है कि इस योजना में भारी गड़बड़ी है। खुद पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने स्वीकार किया है कि नल-जल योजना में गड़बड़ी हुई है और संबंधित प्रबंध समिति के अध्यक्ष यानि वार्ड मेंबर पर कार्रवाई की जाएगी।दरअसल राजद विधायक ललित यादव ने सवाल उठाया था दरभंगा के कई पंचायतों में नल दृजल योजना में भारी गडबड़ी की गई है।
प्रबंध समिति और अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों की सरकारी राशि की निकासी की गई है।सदन में सवाल का जवाब दे रहे पंचायती राज मंत्री ने स्वीकार किया कि दरभंगा के एक पंचायत में जब जांच की गई तो भारी गडबड़ी की बात सामने आई है।लिहाजा विभागीय स्तर पर प्रबंध समिति पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायक ने कहा कि इस योजना में भारी गड़बड़ी हुई है और इसकी पूरी जांच हो।सिर्फ वार्ड मेंबर पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा बल्कि अधिकारियों पर कार्रवाई हो।