राजगीर आईटीआई में पढाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव, नालंदा : राजगीर आईटीआई में पिछले एक माह से पढ़ाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि पिछले एक माह पूर्व यहां के सभी शिक्षकों को हटा दिया गया है। शिक्षकों के नहीं रहने के कारण उनलोगों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जबकि जुलाई माह में उनलोगों की परीक्षा है। ऐसे में अगर पढ़ाई नही हो पायी तो ये लोग परीक्षा कैसे दे पाएंगे। बता दें कि पावापुरी में सरकार द्वारा वर्ष 2016 में व्यवसायी शिक्षा के लिए राजगीर आईटीआई खोला गया था। जिसमें विभिन्न ट्रेडों में 12 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी।इससे पहले जिले में कुकुरमुत्ते की तरह चल रहे प्राइवेट आईटीआई पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी की जांच करवाई थी. जिसमें से जांच के दौरान इस आईटीआई में भी अनिमियता पायी गयी थी और यहां पर पदस्थापित सभी शिक्षकों को हटा दिया गया था। इसके बाद से ही यहां पढ़ाई बाधित हो रखा है। इस संस्थान में इलेक्ट्रिशियन , फीटर, बेल्डर सहित अन्य ट्रेडों में 235 छात्रों का नामांकन है। इसके बारे में जब संस्थान के प्राचार्य से संपर्क किया गया तो उनके चैम्बर में ताले लटके मिले। स्टाफ के नाम पर मात्र एक लिपिक मिला। उनसे जब पढ़ाई नहीं होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने भी निदेशक के आदेश पर सभी शिक्षकों को हटाए जाने की बात बतायी। मामला चाहे जो भी हो मगर ये गंभीर चिंता का विषय है कि जबतक छात्रों की पढ़ाई नहीं होगी, तबतक छात्र परीक्षा कैसे दे पाएंगे.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.