राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में लगी भीषण आग

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव-पटना के इन्द्रपुरी इलाके में भीषण आग लग गई..जानकारी के अनुसार यह आग एक खटाल में लगी,जिसकी चपेट में आने से कई पशुओं की जलकर मौत हो गई है,साथ ही लाखो की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.. सिलेंडर फटने की वजह से यह भीषण आग लगी है…।स्थानीय लोगो का कहना है कि खाना बनाने के क्रम के सिलेंडर फटा और आग लग गई।स्थानीय लोगो का कहना है, की दमकल की गाड़ियां लगभग डेढ़ -दो घंटे की देरी से पहुची.. तब तक स्थानीय लोगो के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।

Share This Article