सिटीपोस्टलाईव :बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.बुधवार को आई तेज आंधी और बारिश से आं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.खबर के अनुसार पटना,आरा ,बक्सर और जहानाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश आई . शाम ४ बजे तेज आंधी शुरू हुई तो राजधानी धुल की चादर में ऐसे ढक गई कि कुछ देर के लिए जीवन ठहर सा गया.जो जहाँ था वहीं थम गया.थोड़ी देर में ही बारिश भी शुरू हो गई तब जाकर कहीं धूल से निजात मिली और ट्राफिक आगे बढ़ा .
कई जगहों से आंधी और बारिश में दुर्घटना होने की खबरें आ रही हैं.आरा में ऑटो के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों में फिर से इस तरह की आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इस बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से रहत मिली है वहीं गेहूं और आम की फसल बर्बाद हो गई है.गौरतलब है कि आंधी तूफ़ान में आम की फसल बर्बाद होने से आहत एक किसान ने भोजपुर जिले में आत्म-हत्या कर ली थी .