पियूष गोयल ने दी बिहार को बड़ी सौगात, RPF में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण
सिटी पोस्ट लाइव : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राजधानी पटना में आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन की जमीन का बिहार सरकार को हस्तांतरण किया. साथ ही रेल परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की. बिहार के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे गोयल ने रेलवे की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तेज़ गति से विकास हो रहा है उसमें रेलवे की योजनाएं भी रफ्तार देगी.
रेल मंत्री ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पटना घाट से पटना साहिब की जमीन भी रलवे जल्द ही बिहार सरकार को दे देगी. कोसी ब्रिज का काम भी 10 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. नवंबर-दिसंबर तक हर घर में बिजली पहुंच जाएगी. जीएसटी को सही राज्य ने बेहतर लागू किया है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को बधाई दी.
पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार में 165 फीसद का अतिरिक्त निवेश किया है. 2009 से 2014 के बीच 5.5 हजार करोड़ रुपये का निवेश था, जो अब बढ़ कर 15 हजार करोड़ हो गया है. रेल मंत्री ने आर ब्लॉक-दीघा रेल-लाइन की जमीन बिहार सरकार को हस्तांतरित किया. इसके साथ वीडियो लिंक द्वारा रक्सौल- नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेलखंड का लोकार्पण एवं इस रेलखंड पर प्रथम सवारी गाड़ी के परिचालन का शुभारंभ किया. सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का शिलान्यास, बिरौल- हरनगर नई लाइन का लोकार्पण एवं तीन जोड़ी सवारी गाडिय़ों के परिचालन का मार्ग विस्तार किया.
Comments are closed.