राहुल गांधी के साथ शुरू हो गई बिहार कांग्रेसियों की बैठक ,नए अध्यक्ष पर हो सकता है फैसला

City Post Live

 सिटी पोस्ट लाईव : आज दिल्ली में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी बिहार प्रदेश के कांग्रेसियों के साथ बैठक कर रहे हैं.खबर है कि चुनाव के पहले बुलाई गई इस बैठक में चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी फिर बिहार के स्थाई प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी.इसे कांग्रेस की 2019 की चुनावी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी आत्ममंथन में जुट चुकी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस की दिल्ली में बैठक बुलाई है. यासी उम्मीद की जा रही है कि बिहार कांग्रेस के  फुल टाइम अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह बनाए जा सकते हैं.

गौरतलब है कि अशोक चौधरी के जेडीयू में चले जाने के बाद से कौकब कादरी कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान बिहार में संभाले हुए हैं. आज राहुल गाँधी स्थायी अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाने के बाद लोक सभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेगें. बिहार प्रदेश कांग्रेस के जयदय नेता आरजेडी के ऊपर दबाव बनाकर ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने की रणनीति बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कम-से-कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.लेकिन कैसे आरजेडी को इतनी सीटें देने को मजबूर किया जा सकता है  इसी विषय पर मंथन राहुल करेगें . दिल्ली में चल रही इस बैठक में बिहार कांग्रेस के सभी विधायक, प्रदेश के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, परिषद में नेता डॉ. मदन मोहन झा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए हैं.

Share This Article