बच गई कौकब कादरी की कुर्सी ,राहुल ने दिया कैंडिडेट्स और सीट के चयन का निर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : दिल्ली में बिहार कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी के साथ सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक हो गई.हालांकि इस बैठक में प्रदेश के स्थायी अध्यक्ष का नाम फाइनल नहीं हो सका. कौकब कादरी की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी फिलहाल बच गई है. 20 18 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों और सीटों के चयन पर फोकस करने का निर्देश बिहार के नेताओं को दी है. राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार के सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को नई दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया था.. शुरुआती 2 घंटे के ओपन सेशन में कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी को दूर करने की रणनीति पर चर्चा हुई. इसके बाद राहुल गांधी ने तमाम नेताओं से बंद कमरे में अलग-अलग बातचीत की.

सूत्रों के अनुसार संगठन  में फेरबदल और प्रदेश के नए स्थाई अध्यक्ष के चुनाव के लिए राहुल गांधी ने सभी नेताओं के साथ बंद कमरे में अलग अलग बातचीत की .गौरतलब है कि  फिलहाल कॉकब क़ादरी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष हैं. बिहार कांग्रेस के कई नेता पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर चुके हैं.लेकिन कौकब कादरी ने कहा कि खुली बैठक में संगठनात्मक बदलाव पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि राहुल गांधी के साथ नेताओं की अलग बातचीत में यह मुद्दा उठा होगा.कादरी ने राहुल जी को एक विस्तृत प्रजेंटेशन दिखाया. पार्टी को मजबूत बनाने की अपनी योजनाओं से उनको अवगत कराया.कादरी ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने उनकी  बात गंभीरता से सुनी और कुछ अहम मुद्दों पर सुझाव भी दिए. कुल मिलाकर यह मीटिंग बहुत ही फायदेमंद रही.

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि बिहार में कौन सा सामाजिक समूह या सामाजिक वर्ग कांग्रेस की विचारधारा के करीब है. कादरी ने कहा कि हमें मालूम है कि कौन सा सामाजिक समीकरण हमारे लिए सटीक बैठेगा. हम अपनी पार्टी के संगठन में भी उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देंगे. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बताया बैठक के निष्कर्षों पर होमवर्क करने के बाद राहुल गांधी को बिहार दौरे पर बुलाया जाएगा.

Share This Article