सिटी पोस्ट लाइव : राहुल गांधी के पीएम बनने वाले बयान पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. इस बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेंस लगातार आधार खोती जा रही है और एक्जिट पोल के नतीजों से साबित हो रहा है कि उसका कर्नाटक किला भी ध्वस्त हो रहा है. 21 राज्यों से भाजपा ने उसे सत्ता से बाहर कर दिया है और महज छह प्रतिशत ही उसके कब्जे में रह गया है, इसके बाद भी अगर वह आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं तो इसे दिन में सपना देखना जैसा ही माना जाना चाहिए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल की उम्र वैसे सपना देखने की है, इसलिए उन्हे देखते रहना चाहिए.
Comments are closed.