शरिया कोर्ट के ज़रिए राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं : गिरीराज

City Post Live - Desk

शरिया कोर्ट के ज़रिए राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं : गिरीराज

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर शरियत न्यायालय के बहाने राष्ट्र को बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘राहुल जी, अंबेडकर की चर्चा करते हैं, गांधी का नाम लेते हैं पर अंबेडकर व गांधी ने नहीं बोला था कि राष्ट्र को फिर से बांटने के लिए राष्ट्र में अलग से न्यायालय (शरीयत) की स्थापना होगी. यह सब उनकी अल्पसंख्यक बुद्धिजीवी बुद्धि से हो रहा है.’

केंद्रीय मंत्रियों ने इस तरह की अदालतों को संविधान के खिलाफ बताया है. वहीं मुस्लिम स्त्रियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. स्त्रियों का कहना है कि इससे अदालतों का बोझ भी घटेगा व स्त्रियों को शरीयत की रोशनी में जल्द से जल्द इंसाफ भी मिलेगा . वैसे यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने गांधी पर निशाना साधा हो इससे पहले उन्होंने कमलनाथ द्वारा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को लिखे गए लेटर पर बोला कि पहले तो खुदा खोज रहे थे अब शंकर ईश्वर कैसे याद आ गए .

उन्होंने बोला था, ‘आज तक तो खुदा खोज रहे थे, कमलनाथ जी को शंकर ईश्वर कहां से याद आ गए? ये लोग बहरूपिया हैं . केरल जाएंगे राहुल गांधी तो बछड़े की बीफ पार्टी करेंगे व गुजरात जाएंगे तो जनेऊ धारण कर लेंगे व फिर हिंदुओं पर प्रहार भी करेंगे. यही है कांग्रेस पार्टी का वास्तविक एजेंडा. हिंदुस्तान के अंदर हिंदुस्तान को बांटने व तोड़ने की साजिश की.’

Share This Article