राहुल गांधी आज ‘संविधान बचाओ अभियान’ का करेंगे आगाज़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।कांग्रेस के’संविधान बचाओ’अभियान की शुरुआत के मौके पर आज संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के साथ पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जैसे प्रमुख दलित नेताओं को याद किया गया।  इस अभियान का मकसद संविधान एवं दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है। यह अभियान अगले साल दलित विचारक बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। अभियान की शुरुआत के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन से पहले आयोजन स्थल तालकटोरा स्टेडियम लगभग भर गया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ’ अभियान 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयास के तहत शुरू किया गया है।

बैठक में इस एजैंडे पर होगा फोकस: 

1. एस.सी/एस.टी. उत्पीडऩ अधिनियम को इतना प्रभावहीन बना दिया गया है कि इसके अंतर्गत किसी गुनहगार को कटघरे में खड़े करना लगभग असंभव हो गया है। मोदी सरकार ने अदालत में इस कानून का बचाव नहीं किया।

2. मोदी सरकार ने एस.सी./एस.टी. समुदाय के कल्याण बजट को घटा कर आधा कर दिया है।

3. एस.सी./एस.टी. विद्याॢथयों के लिए छात्रवृत्तियों में भारी कटौती कर दी गई है जिसके चलते वे प्रभावी ढंग से अपनी पढ़ाई जारी रखने के योग्य नहीं रह गए।

Share This Article