सिटी पोस्ट लाइव: नयी कृषि बिल को लेकर पूरे देश में गहमा गहमी अभी भी बनी हुई है. अभी भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में डटे हुए है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार पर विपक्ष की पार्टी लगातार हमलावर बनी हुई है. विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर हमला करने से चूक नहीं रही है.
वहीं इस बीच किसानों को लगातार राहुल गांधी का समर्थन मिल रहा है. कृषि बिल को लेकर लगातार वे बीजेपी पर हमले कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर किसानों का मनोबल बढ़ाना चाहा और कहा कि, “वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो वॉटर गन की बौछार हो या गीदड़ भभकी हज़ार हो तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं वीर तुम बढ़े चलो अन्नदाता तुम बढ़े चलो!”
वीर तुम बढ़े चलो
धीर तुम बढ़े चलो
वॉटर गन की बौछार हो
या गीदड़ भभकी हज़ार हो
तुम निडर डरो नहीं
तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो
अन्नदाता तुम बढ़े चलो! pic.twitter.com/MqsuS9QxEj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 27, 2020
वहीं उन्होंने इससे पहले भी ट्वीट कर हमला करते हुए कहा था कि, मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा. बता दें कि, देश भर में किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है या बिल में संशोधन नहीं करते हैं. तब तक वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे. राहुल गांधी ने सीधे केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला किया है और कहा कि जब तक सरकार एक्शन नहीं लेती और किसानों की मांगो को पूरा नहीं करती तन तक वे सभी किसान डटे रहेंगे.