राहुल गाँधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा -“भारत लोकतंत्र की हार का शोक मनाएगा”

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद से पुरे देश में राजनीतिक माहौल में उथल पुथल चल रही है| सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के बावजूद बीजेपी ने कर्नाटक में कांग्रेस को सरकार में आने से रोक दिया| हालंकि कल तक कयास लगाये जा रहे थे की कांग्रेस और जेडीएस मिलकर वहां सरकार में आ जाएगी लेकिन मोदी और शाह के मैनेजमेंट ने ऐसा होने नहीं दिया| इन सब के बीच आज बीएस येद्दियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है और अब कर्नाटक की बाग़-डोर बीजेपी के हाथों में है| राहुल ने बीजेपी पर अब हमला करते हुए बोला है कि बीजेपी ने ‘संविधान का मजाक’ बना कर रख दिया है|

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में जरूरी आंकड़ा नहीं होने के बावजूद सरकार का गठन कर बीजेपी ने संविधान का मजाक बनाना है|’ उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बीजेपी खोखली जीत का जश्न मनाएगी, वहीं दूसरी ओर भारत लोकतंत्र की हार का शोक मनाएगा|’वहीं पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सभी बड़ी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया गया है और बीजेपी सत्ता हथियाने के लिए ‘लोकतंत्र की हत्या’ कर रही है|

Share This Article