ट्विटर वार में फिर एक दुसरे से भिड़े राहुल गाँधी और बीजेपी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे को सभी नेताओं ने काफी गंभीरता से लिया है. यही कारण है कि आज कल सभी नेता ट्विटर के जरिये एक दुसरे पर हमला बोलते नजर आते हैं. पेट्रोल के बढ़ते दाम हो या कर्नाटक चुनाव, सभी मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियाँ ट्विटर के सहारे एक दुसरे पर कटाक्ष करते नजर आते हैं. इसी क्रम में अब एक बार फिर राहुल गाँधी और बीजेपी एक दुसरे से भीड़ गये हैं. गौरतलब है कि सोनिया गाँधी के इलाज़ को लेकर  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले कुछ दिनों तक देश से बाहर रहेंगे.

 

इसी पर राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि  सोनिया गांधी के सालाना मेडिकल चेकअप के लिए वो अगले कुछ दिन देश के बाहर रहेंगे। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी के मेरे दोस्तों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। मैं जल्द वापस लौटूंगा। अब राहुल कुछ ट्वीट करें और बीजेपी उसका जवाब ना दे, ऐसा हो सकता है क्या. बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कि हम सोनिया गांधी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। कर्नाटक की महिलाएं भी राज्य में कैबिनेट के गठन का इंतजार कर रही हैं जिससे प्रदेश सरकार उनकी सेवा कर सके। क्या आप इस बात का आश्वासन दे सकते हैं कि आपके जाने से पहले कर्नाटक को काम करने वाली सरकार मिल जाएगी? अब इस पलटवार पर राहुल गाँधी क्या जवाब देंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल 20 साल बाद पत्नी मेहर से लेंगे तलाक

Share This Article