रघुवर दास ने सबका साथ सबका विकास को तेजी से धरातल पर उतारा : मिसफिका हसन

City Post Live

रघुवर दास ने सबका साथ सबका विकास को तेजी से धरातल पर उतारा : मिसफिका हसन

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पार्टी के संकल्प पत्र के मद्देनजर गुरूवार को स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन एवं भाजपा उम्मीदवार वेणी प्रसाद गुप्ता ने संवाददाताओं को संबोधित किया। मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने स्थायित्व और विकास के मूलमंत्र के साथ सबका साथ सबका विकास को तेजी से धरातल पर उतारा। संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकडे बताते है कि पांच सालों में हमने जोरों से गरीबी उन्मूलन पर कार्य किया है। बहुआयामी गरीबी सूचकांक में गिरावट आयी है। प्रदेश में इन पांच सालों में हर वर्ग का समग्र विकास हुआ है । आज झारखंड इज आफ डूइंग बिजनेस में देश में चौथे स्थान पर है। महिला सशक्तीकरण के लिए हमने जो कार्य किए है वह पूरे देश के लिए मिशाल है । प्रदेश मे मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से लाखों बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं । साक्षर स्त्री योजना के माध्यम से महिलाओं को डिजिटल साक्षरता में सक्षम व कशल बनाया जाएगा। मौके पर भाजपा उम्मीदवार वेणी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम अपने विधायकी में ईमानदार कार्यप्रणाली की मिशाल पेश करेंगे ।

Share This Article