23दिसंबर को नतीजे के साथ ही रघुवर दाग धुल जाएगा: सरयू राय
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: भाजपा के बागी नेता और मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय ने दुमका में हेमंत सोरेन को विजय बनाने की अपील की है। सरयू राय ने कहा कि 23 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के साथ ही रघुवर दाग धुल जाएगा। गौरतलब है कि जमशेदपुर में चुनाव के दौरान ही सरयू राय ने तेवर तल्ख करते हुए कहा था कि रघुवर दास नहीं रघुवर दाग हैं। और यह दाग मोदी डिटरजेंट या शाह लॉंड्री में भी नहीं धुल सकता। चुनाव के दौरान सरयू राय सरकार में भ्रष्टाचार के मामले उठाते रहे हैं और इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सरयू राय ने आरोप लगाया कि वे पहले भी कहते रहे हैं कि सरकार के खजाने में लाल बत्ती जल रही है, साढ़े 7 हजार करोड़ अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों के वेतन बकाया है। इसे लेकर सरकार में उनकी आलोचना भी हुई थी। लेकिन प्रत्येक माह की एक तरीख आने से पहले 20 को सरकार अन्य पेमेंट रोक देती है। सरयू राय ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति चलती रही, तो आगे आने वाला दिन भयावाह होगा। उन्होंने कहा कि भवनों से संस्थान नहीं चलते हैं, भवन बनने से कुछ नहीं होगा।उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उनके पक्ष में पीएम मोदी उनकी सराहना करते हुए दोस्त कहा था, लेकिन आज यह दोस्ती कृष्ण और सुदामा की होकर रह गईं ।