कुशवाहा की ‘खूनी धमकी’ पर रघुवंश प्रसाद का मिला समर्थन, छल-कपट से लड़ी जा रही लड़ाई

City Post Live - Desk

उपेन्द्र कुशवाहा की ‘खूनी धमकी’ पर रघुवंश प्रसाद का मिला समर्थन

सिटी पोस्ट लाइव : उपेन्द्र कुशवाहा की ‘खूनी धमकी’ से बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. जहां पहले जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं तो एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के भी तेवर तल्ख़ हो गए हैं, और अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि डिफेंसिव होने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि लोकतंत्र कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है. वहीँ इस बयान पर अब राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना समर्थन दिया है.

राजद के उपाध्यक्ष और वैशाली से महागठबंधन के वैशाली से प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुजफ्फरपुर में एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि संयम तब टूटता है जब विश्वसनीयता गिरती है.  चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा है एैसे मे उपेन्द्र कुशवाहा ने गलत क्या कहा है.  उन्होंने कहा कि वोट कहीं और रिजल्ट कहीं और होने पर क्या होगा ? मास में अविश्वास होने पर ही गृहयुद्ध होता है.

हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने हिंसा की बात का सीधे तौर पर समर्थन नहीं किया, लेकिन कहा कि इतिहास में कई उदाहरण हैं कि एक-से बढ़कर एक तानाशाह को हजारों लोगों ने जान देकर हटाया है.  उन्होंने अपने लोगों को चौकन्ना रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग चौकसी बरते क्योंकि छल-कपट से लड़ाई लड़ी जा रही है.

Share This Article