रघुवंश प्रसाद सिंह अब दे सकते हैं RJD को तगड़ा झटका, जानिये क्या चल रही है तैयारी.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :विधान सभा चुनाव से पहले जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है.JDU ने एक झटके में RJD के पांच विधान पार्षदों को अपने पाले में कर लिया है.सूत्रों के अनुसार RJD के जिन पांच विधान पार्षदों ने पार्टी छोड़ी है उनमे से 2 विधान पार्षद पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद के करीबी हैं.अक्सर वो उनके साथ ही नजर आते थे.रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने की खबर के बाद जैसे ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया ईन पांच विधान पार्षदों ने RJD छोड़ दिया.राजनीतिक गलियारे में RJD के पांच विधान पार्षदों के पार्टी छोड़ने की वजह रघुवंश प्रसाद सिंह की तेजस्वी यादव से नाराजगी बताई जा रही है.

सूत्रों के अनुसार रघुवंश बाबू के ज्यादातर समर्थक RJD छोड़ देने के पक्ष में हैं.उनका कहना है कि पार्टी ने उन्हें राज्य सभा नहीं भेंजकर उनके साथ बड़ा अन्याय किया है.अलागातर उनकी उपेक्षा हो रही है.ऐसे में रघुवंश प्रसाद सिंह को JDU में शामिल हो जाना चाहिए.सूत्रों के अनुसार कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती रघुवंश प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में खुद मुख्यमंत्री लगातार जान्क्कारी लेते रहे हैं.उनको कोई परेशानी न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा है.केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के मंत्री लगातार रघुवंश प्रसाद सिंह का हालचाल लेते रहे हैं.सूत्रों के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह पर उनके समर्थकों ने RJD छोड़ने का दबाव बना दिया है.रघुवंश प्रसाद सिंह अस्पताल से स्वस्थ होकर निकालने के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

दूसरी तरफ ये खबर भी आ रही है कि  दो दिन पहले आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए विधान पार्षदों को RJD के नाराज विधायकों को तोड़ने का टास्क सौंप दिया गया है.ये विधान पार्षद आरजेडी के कद्दावर विधायकों को तोडने के कम में जुट गए हैं.गौरतलब है कि  जेडीयू में शामिल हुए विधान पार्षदों में ज्यादातर वही हैं जो लालू यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के बेहद खास रह चुके हैं. उन्हें आरजेडी की सारी कमियां और खूबियां पता है. पाला बदलने वाले MLC टास्क को पूरा करने में लग गये हैं.

RJD से जेडीयू में शामिल हुए विधान पार्षद राधा चरण सेठ का दावा है कि  जेडीयू में शामिल होने के लिए आरजेडी विधायकों में होड़ मची है. वे आरजेडी के विधायकों का फोन रिसीव करते-करते परेशान हैं.आरजेडी के विधायक बिना देर किये जेडीयू में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन सही वक्त का इंतजार किया जा रहा है. राधा चरण सेठ ने कहा कि 40 विधायकों की सूची है . थोड़ा इंतजार करिये सब सामने आ जायेगा.

Share This Article