राबड़ी देबी ने कहा -पार्टी कार्यकर्त्ता करेगें मेरे परिवार की सुरक्षा.तेजस्वी आज प्रेस कांफ्रेंस कर सरकारी गाडी वापस करने का करेगें एलान .
सिटीपोस्ट लाईव : अपने आवास से सभी बीस बीएमपी कमांडोज को हटाये जाने से नाराज राबड़ी देबी और उनके बेटे तेजस्वी ने बड़ा राजनीतिक स्टैंड ले लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देबी अपने घर से सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस चले जाने का आदेश दे दिया है .थोड़ी देर बाद पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी भी प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सुरक्षा और सरकारी गाडी वापस करने का एलान करेगें.तेजस्वी के साथ आरजेडी के तमाम नेता अपनी सुरक्षा वापस करने का फैसला ले सकते हैं.आरजेडी नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा कि तेजस्वी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा घेरा कमजोर करके नीतीश कुमार की सर्कार ने ठीक नहीं किया है.उन्होंने कहा कि अगर कोई अप्रिय बारदात हो जाती है तो उसके लिए सीधे नीतीश कुमार जिम्मेवार होंगें.
राबड़ी देबी के आवास से बीएमपी जवानों के वापस जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. आरजेडी नेता और कार्यकर्त्ता वहां पहुंचने लगे हैं.सबको इंतज़ार है तेजस्वी यादव के उस प्रेस कांफ्रेंस का जिसमे वो अपनी सुरक्षा और सरकारी गाडी वापस करने का एलान करेगें.आरजेडी विधयक भोला यादव ने कहा कि सबकुछ बदले की कारवाई से सीम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के ईशारे पर किया जा रहा है .उन्होंने कहा कि पहले सीआरपीएफ का स्ट्रेंथ घटाया गया और अब बीएमपी कमांडोज को हटा दिया गया. सिटीपोस्ट के संवाददाता अनुसार एडीजी पुलिस हेडकवार्टर के आदेश पर लालू यादव के पटना सरकारी आवास से बीएमपी 2 के सभी कमांडोज को हटा लिया गया है.अदीजी सिंघल का कहना है कि सुरक्षा से संबंधित कोई भी निर्णय कमिटी लेती है .यह फैसला भी कमिटी का है.
Comments are closed.