अविनाश सिंह
सीएम ने दिया फिर से लालू की पहले की तरह सुरक्षा बहाल करने का आदेश
सिटीपोस्टलाईव : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को फिर से पुरकस सुरक्षा व्यवस्था मिल गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना लौटते ही लालू-राबड़ी आवास की सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह बहाल करने का आदेश दे दिया है.एडीजी मुख्यालय के अनुसार राबड़ी आवास से जो विशेष सुरक्षा व्यवस्था हटाई गई थी उसे फिर से बहाल कर दिया गया है.बीएमपी 2 के कमांडोज को वापस ड्यूटी पर लालू आवास पर लौट जाने का आदेश दे दिया गया है. लेकिन राबड़ी देबी ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि किसके आदेश पर सुरक्षा घटाई गई थी ,यह स्पष्ट हो जाने के बाद ही वो सुरक्षा लेंगीं.राबड़ी देबी ने कहा 106 सुरक्षा गार्ड देने का जो दवा किया गया था ,वो गर्द कहाँ हैं ,सरकार बताये .राबड़ी देबी ने कहा कि उन्हें न तो सुरक्षा चाहिए और ना ही कबाड़ा बुलेटप्रूफ गाड़ियाँ चाहिए.राबड़ी देबी ने कहा कि गलत अफवाह फैलाया गया कि लालू यादव को दी गई सुरक्षा हटाई गई है .उन्होंने कहा कि अगर लालूजी की सुरक्षा हटाई गई है तो उनकी सुरक्षा की क्या व्यवस्था है ? राबड़ी देबी ने कहा कि उन्हें सुरक्षा नहीं बल्कि ईन सारे सवालों का जबाब चाहिए. राबड़ी देबी ने कहा कि जबतक उनके सवालों का जबाब नहीं मिलता,वो सुरक्षा वापस नहीं लेगीं और इस बीच कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार होंगें.राबड़ी देबी ने कहा कि उनके परिवार को मरवाने कटवाने की शाजिश की जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय से एडीजी ने सफाई देते हुए कल कहा था कि लालू परिवार के पास तय मानक से ज्यादा कुल 121 सुरक्षाकर्मी थे. इनमें से लालू प्रसाद के साथ तैनात बीएमपी दस्ते के सिर्फ 15 सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया है और अभी भी इस परिवार की सुरक्षा में 106 सुरक्षाकर्मी हैं, जबकि 84 होने चाहिए.