प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है कांग्रेस, राहुल गांधी उसके CMD : गिरिराज सिंह
सिटी पोस्ट लाइव : प्रियंका गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की पोषक है और इसमें कोई आश्चचर्य की बात नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में उसी को पोस्ट मिलता है जो सीएमडी चाहता है. मतलब राहुल गांधी जो चाहते हैं और उनकी जैसी इच्छा होती है वे वैसा ही करते हैं. गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस एक घराने की पार्टी रही है और वर्षों से इसी घराने के लोगों के हाथ में इसकी कमान रही है. जो आलाकमान कहता है उसी का पालन होता है.
उन्होंने प्रियंका गांधी को बधाई देते हुए कहा कि ये इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्रियंका को पद मिला है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा द्वारा आपस में सीटों का बटवारा कर लिए जाने के बाद अकेले चुनाव मैदान में उतर रही कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेवारी सौंप दी है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना तुरुप का पत्ता प्रियंका को आजमाने का फैसला लिया है. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि पार्टी में लम्बे अरसे से प्रियंका को आगे लाने की मांग उठती रही है. लेकिन प्रियंका को सोनिया गांधी ने आगे नहीं बढ़ाया. लेकिन अब जब पांच राज्यों के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है, पार्टी ने इसे भुनाने के लिए प्रियंका गांधी को सक्रीय राजनीति में उतार दिया है. अब देखना है कि कांग्रेस क्या अपनी पकड़ फिर से उत्तर प्रदेश में मजबूत कर पाती है ये पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही इसबार भी मुंह की खानी पड़ेगी.