सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति में रातों-रात सुर्ख़ियों में आई पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी खुद बिहार की 2 सीटों से चुनाव लड़ रही हैं, इसकी घोषणा वो पहले ही कर चुकी हैं. पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी मधुबनी ज़िले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र विधानसभा से चुनाव लडेंगी. उन्होंने घोषणा कि थी कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला होगा.
उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि ” प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के उत्तर-तट अवस्थित मिथिला में कला, संस्कृति, भाषा और समरसता के केंद्र मधुबनी ज़िले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र (35) से, जो मैथिल गर्व के सिरमौर और मैथिली कवि-कोकिल महाकवि विद्यापति की जन्मस्थली है, प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊँगी.
पार्टी द्वारा बताया गया है कि बाकि के 31 उम्मीदवारों का नाम अगले 24 घंटे में जारी कर दिया जाएगा. पुष्पम ने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हम बिहार बदलने की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्लूरल्स पार्टी ने सभी उम्मीदवारों की जाति भी बताई है जिसमें जाति वाले सेक्शन में उनके प्रोफेशन का जिक्र किया गया है. इस पार्टी के उम्मीदवारों में सोशल एक्टिविस्ट, प्रोफेसर, लॉयर, टीचर डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन, से लेकर किसान और हाउस वाइफ तक शामिल हैं.