सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कि राजधानी पटना को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| स्मार्ट सिटी के तहत शहर के नागरिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए एक कॉल सेंटर बनेगा जो कि कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जुड़ा रहेगा। यहां आने वाले सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नागरिकों की शिकायतों को दूर किया जाएगा। स्मार्ट सॉल्यूशन के तहत इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में द्वितीय प्री-बिड मीटिंग आयोजित हुई जिसमें इसमें देश -विदेश की 20 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मीटिंग में 30 इलेक्ट्रिक बसें चलाने और 11 सौ सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही स्मार्ट स्ट्रीट-लाइट, पर्यावरण की जानकारी के लिए सेंसर, ठोस कचरा प्रबंधन, वाटर स्काडा, पार्किंग को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत शहर के अलग अलग जगह पे 11 सौ सीसीटीवी लगाये जायेंगे जिस से शहर की हर गतिविधि की सीधे निगरानी की जा सकेगी। इसके साथ ही किसी आपराधिक घटना या दुर्घटना को भी इसमें आसानी से कैद किया जा सकेगा| इसकेअलावा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी इस से पैनी नजर रखी जाएगी तथा यातायात नियम तोडऩे पर जुर्माने की रसीद सीधे वाहन मालिक के घर पहुंच जाएगी। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी जो कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जुड़ी रहेंगी|
Comments are closed.