बुरे फंसे चिराग के चचेरे भाई प्रिंस पासवान, रेप केस में पुलिस ने जांच की शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में एलजेपी में हुई टूट के बाद लगातार उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस पासवान बुरे फंस गए हैं. बता दें कि, प्रिंस पासवान के ऊपर रेप का आरोप लगाया गया है. वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी गयी है. युवती द्वारा प्रिंस पासवान पर लगाये गए आरोप के बाद पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच करनी शुरू कर दी है.

बता दें कि, युवती ने राजधानी के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है कि लोजपा सांसद प्रिंस पासवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने यह आरोप लगाया है कि प्रिंस पासवान ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर उसे बेहोश कर दिया. जिसके बाद उसके साथ रेप किया गया. हालांकि, अब तक  दुष्कर्म को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यदि इस मामले में प्रिंस पासवान दोषी पाए जाते हैं तो य्न्पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Share This Article