राजनीति के धुरंधर प्रशांत किशोर की घर वापसी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव: बिहार की उथल-पुथल हो रही राजनीति में प्रशांत किशोर का मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ दिखना किसी बड़े चक्रव्यूह जैसा लग रहा है| हालांकि कई लोग इसे बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की घर वापसी मान रहे हैं| आने वाले दिनों में इसे एक बड़े बदलाव के नज़र से देखा जा रहा है| गौरतलब है कि अभी बीजेपी ओर जेडीयू में गहमा गहमी का सिलसिला चल रहा है| पिछले कुछ दिनों में घटे घटना कर्मो से भी यह प्रतीत हो रहा है कि बिहार में बीजेपी गठबंधन पर संकट मंडरा रहे हैं| हाल ही में जिस तरह नितीश ने पासवान जाति को महादलित में शामिल किया उससे बगावत की खुशबू तो आ ही रही और ऐसे में प्रशांत किशोर के साथ उनकी मुलाकात राजनीति में  किसी बड़े फेरबदल की ओर इशारा कर रही है|

Share This Article