ममता बनर्जी के घायल होने पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे प्रशांत किशोर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार देर शाम सीएम ममता बनर्जी पर हमला हो गया. खुद ममता बनर्जी ने कहा कि वो चुनाव प्रचार कर रहीं थी तभी चार से पांच लोगों ने गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया जिससे उनको चोट आ गई. जैसे ही ये खबर आग की तरह फैली सोशल मीडिया का पारा भी गरमा गया. सोशल मीडिया में प्रशांत किशोर (Prashant Kishore), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और हैशटैग नौटंकी #Nautanki ट्रेंड कर रहा है.

सीएम ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आज ममता बनर्जी के साथ जो कुछ भी हुआ वो सब स्क्रिप्टेड था और प्रशांत किशोर ही चुनाव जीतने के लिए ये सब पैंतरे अपना रहे हैं.इसके अलावा एक अन्य यूजर लिखता है कि केजरीवाल के साथ भी ऐसा हुआ था. पहले हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और फिर केजरीवाल के ऊपर अटैक हुआ था.

Share This Article