City Post Live
NEWS 24x7

ममता बनर्जी से प्रशांत किशोर की हो गई है खटपट, आज होगी पार्टी की बैठक.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और पश्‍चि‍म बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata banerjee) के बीच खटपट की जो खबर आ रही थी अब वह धीरे धीरे सामने आने लगी है.मामला इतना बिगड़ चूका है  क‍ि इसे लेकर ममता ने श‍निवार को पार्टी की बैठक बुलाई है. प्रशांत के ग्रुप I-PAC और तृणमूल कांग्रेस के रिश्‍तों में तल्‍खी की वजह बने हैं ममता के भतीजे अभ‍िषेक बनर्जी. प्रशांत पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत के रणनीतिकार थे.

ममता सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दावा किया है क‍ि उनके अकाउंट से One Man One Post को लेकर कुछ पोस्ट शेयर की गई हैं जबकि इस बारे में उनसे कोई परमीशन नहीं ली गई थी.इस दावे को I-PAC ने गलत बताया है. ग्रुप की ओर से ट्वीट किया, ‘I-PAC तृणमूल कांग्रेस या इसके किसी नेता की ‘डिजिटल प्रापर्टी’ को हैंडल नहीं करता  और ऐसा दावा करने वाला व्‍यक्ति या तो जानकारी नहीं है या फिर वह झूठ बोल रहा है.’

टीएमसी ने पिछले साल जून में One Man One Post पहल को शुरू किया था तब I-PAC कंपनी ने भी इसे अपनी स्वीकृति दी थी और कई युवा कार्यकर्ताओं ने इसका समर्थन किया था. सीएम ममता बनर्जी ने भी इसकी पैरवी की थी. लेकिनअब पार्टी के अंदर ही One Man One Post के दावों को लेकर सवाल खड़े हो गए. लेकिन अब इस पहल ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. One Man One Post पहल की वजह से टीएमसी के अंदर ही एक अंदूरनी जंग शुरू हो गई है. अभिषेक बनर्जी के इस आइडिया को युवा नेताओं का तो पूरा समर्थन मिल रहा है, उन सभी की तरफ से ट्वीट कर भी सहमति जताई जा रही है. लेकिन कई पुराने नेता इससे नाराज हो गए हैं.

पिछले कुछ समय से ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच मतभेद बढ़ने को लेकर अटकलों का दौर जारी है. बंगाली दैनिक आनंद बाजार पत्रिका ने दोनों के बीच SMS का आदान-प्रदान होने की भी जानकारी दी है. अखबार के अनुसार, प्रशांत किशोर ने ममता को टेक्‍स्‍ट मैसेज में लिखा कि वे बंगाल, मेघालय और ओडिशा में टीएमसी के लिए काम नहीं करना चाहते, जिसका जवाब सीएम ममता ने ‘धन्‍यवाद’ कहते हुए दिया.।

2014 में बीजेपी के लिए प्रशांत किशोर की  रणनीति का ही  नतीजा था कि 2014 में बीजेपी प्रचंड वोट पाकर केंद्र सरकार में पहुंची. साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में किशोर ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के लिए काम किया. उस चुनाव में बीजेपी का जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं था. इस चुनाव में जेडीयू को 71 सीटें और आरजेडी को 80 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी को 53 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए काम किया. प्रियंका गांधी के कहने पर प्रशांत किशोर पंजाब गए और कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काम किया.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.