निर्भीक पत्रकारिता के लिए बिहार के प्रकाश सिंह को मिला अवार्ड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : हिंदू कॉलेज के ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के 16वे Distinguished OSA हिंदू कॉलेज    अलुमुनी अवार्ड्स – 2018 में उनकी निर्भीक पत्रकारिता के लिए एक्सीलेंस इन मीडिया अवार्ड दिया गया है| रविवार 22 अप्रैल को दिल्ली के हयात होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने सभी को सम्मानित किया गया| साल 2017 में रिपब्लिक टीवी से जुड़ने के बाद प्रकाश सिंह ने बिहार से दो बड़ी ख़बरें ब्रेक की थी| पहली सनसनीखेज खबर वो थी जिसमे राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तिहाड़ जेल में बंद सांसद शहाबुद्दीन के बीच हुई बातचीत के टेप को सामने लाना| मई 2017 में प्रकाश ने जब यह खबर ब्रेक की थी, तो बिहार की राजनीति में तहलका मच गया था| उनकी दूसरी बड़ी खबर पटना सिविल कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाली थी. खुलेआम चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को स्टिंग में दिखाया था. इसमें जिला जज के चपरासी, परिवार न्यायालय के पेशकार, अतिरिक्त परिवार न्यायालय के कर्मचारी एवं पेशकार शामिल पाए गए थे|

Share This Article