प्रदीप वर्मा का आरोप निराधार एवं सच्चाई से बिल्कुल परे : कांग्रेस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा का यह बयान कि राज्य की गठबंधन सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय के चुनावों को निर्धारित समय में नहीं करवाना चाहती है। यह आरोप निराधार एवं सच्चाई से बिल्कुल परे है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश किरण महतो ने शनिवार को कहा कि भाजपा को यह समझना चाहिए कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव आयोजन की तारीखों के निर्धारण की जवाबदेही पूर्ण रूप से राज्य निर्वाचन आयोग की है। राज्य में गठबंधन की सरकार द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव करवाने की अनुशंसा कर दी गई है तथा उम्मीद है कि जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग भी तारीखों की घोषणा कर दे।

 

लेकिन दुर्भाग्य है कि भाजपा के नेताओं को यह नहीं समझ में आ रहा है कि निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र स्वायत्त संस्था है और वह जब भी कोई फैसला लेती है तो सभी बातों को ध्यान में रखकर तथा स्थिति-परिस्थिति का आकलन कर के ही लेती है।

ऐसे में भाजपा का यह आरोप राजनीति से प्रेरित है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के बाद उत्पन्न हालात एवं उसकी विभिषिका से राज्य के सभी लोग वाकिफ हैं। राज्य सरकार स्थानीय पंचायत एवं नगर निकाय के चुनाव के ससमय आयोजन के साथ-साथ राज्यवासियों के जान-माल एवं स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर है। अभी भी परिस्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है तथा संक्रमण का खतरा बरकरार है।

Share This Article