बाढ़ से परेशान लोगों की खोज खबर लेने जब विधायक नहीं पहुंचे तो लग गया इनाम वाला पोस्टर

City Post Live - Desk

बाढ़ से परेशान लोगों की खोज खबर लेने जब विधायक नहीं पहुंचे तो लग गया इनाम वाला पोस्टर

सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर नेताओं पर यह आरोप लगता है कि वे वादा कर मुकर जाते हैं या फिर चुनाव के दौरान तो अपने क्षेत्र में खूब जाते हैं लोगों से मिलते जुलते हैं वोट देने की अपील करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपनी जनता को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। लेकिन अब दौर बदला है नेताओं की उदासीनता का जवाब भी लोग अपने तरीको से देते हैं। बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपने विधायक जी को ऐसा हीं एक जवाब दिया है।

दरअसल पटना जिले के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके की जनता बाढ़ से परेशान है लेकिन स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की कोई खोज खबर नहीं है। दियारा के लोग कह रहे हैं कि विधायक जी अरसे से उनके बीच नहीं आए हैं। आपदा की स्थिति में भी उन्होंने जनता की सुध नहीं ली है।विधायकजी के दर्शन को तरसे दियारा इलाके के राम नगर पंचायत के लोगों ने विधायक जी की गुमशुदगी का बैनर और पोस्टर लगा दिया है।

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का पता बताने वाले के लिए 101 रुपए का इनाम रखा गया है।विधायकजी के दर्शन को तरसे दियारा इलाके के राम नगर पंचायत के लोगों ने विधायक जी की गुमशुदगी का बैनर और पोस्टर लगा दिया है। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का पता बताने वाले के लिए 101 रुपए का इनाम रखा गया है।

Share This Article