झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए मतदान शुरू

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्यसभा चुनाव के लिए अपराह्न चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के शिबू सोरेन, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दीपक प्रकाश और कांग्रेस के शहजादा अनवर चुनाव मैदान में है। निर्वाचक मंडल के 79 विधायक दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में अपराह्न चार बजे तक वोट डाल पाएंगे। मतदान को लेकर विधानसभा परिसर में दो बूथ बनाये गये है। एक बूथ सामान्य है, जबकि दूसरा बूथ कोरोना या कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए है। बूथ पर सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गयी। अपराह्न चार बजे मतदान संपन्न हो जाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के तहत शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी और चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Share This Article