सिटी पोस्ट लाइव रांची: दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की देखरेख में सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को दुमका और बोकारो में बनाये गये सेंटर से मतदानकर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच संबंधित कलस्टर और मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए कल सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की देखरेख में सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर वन हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड से आज मतदानकर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
कोविड-19 महामारी के कारण बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मतदान कर्मियों को आज सुबह अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों में भी उत्साह देखने को मिला। मतदान कर्मियों ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार काफी कुछ बदलाव किये गय। निर्वाचन आयोग की ओर से कोविड-19 को देखते हुए इस बार मतदान को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण से बचाव के साथ चुनाव कराना उनके लिए भी एक नया अनुभव होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।